JAC Exam 2023 : 10वीं और 12वीं परीक्षा में आया नया अपडेट, जानें जरूर
झारखण्ड/राँची : राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षा इसी महीना से शुरू हो रही है। दसवीं और बारहवीं की सैद्धांतिक परीक्षा 14 मार्च से प्रारंभ हो जाएगी।
मैट्रिक के परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा। मैट्रिक की सारी परीक्षाएं प्रथम पाली प्रातः 9:45 से दोपहर 1:05 तक होगी। तो वही इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल तक दूसरी पाली में 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी।
- अलग से परीक्षार्थियों को 15 मिनट समय मिलेगा
परीक्षा देने वाले दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है । झारखंड बोर्ड ने पहली बार परीक्षार्थियों को पढ़ने के लिए 15 मिनट की अतिरिक्त समय देगी। वही कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर भी विशेष तैयारी की गई है।
इंटर और मैट्रिक का परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल तक है। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 बजे तक होगा। जैक इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में ली जाएगी। यह परीक्षा 2:00 बजे शुरू होगा और शाम 5:20 तक चलेगा। परीक्षा ओएमआर शीट और लिखित दोनों तरह से होंगे। जिसके लिए 40 अंक ऑब्जेक्टिव और 40 अंकों का सब्जेक्टिव परीक्षा होगी। ओएमआर शीट की परीक्षा सुबह 9:45 से 11:20 तक होगा। तो वही उत्तर पुस्तिका आधारित परीक्षा 11:25 से दोपहर 1:05 तक चलेगा।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या काफी बढ़ी है। इस वर्ष 2023 की मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में पुरे राज्य से करीब 8 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। उनमें से मैट्रिक परीक्षा में लगभग 4:30 लाख और इंटर मैं 3:30 लाख परीक्षार्थी परीक्षा के लिए शामिल होंगे। आपको बता दें कि बेटी के लिए 102 और इंटरमीडिएट के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।