सीएसआर के तहत अलग-अलग एक्टिविटी के लिए पाकुड़ जिला प्रशासन एवं बीजीआर के बीच हुआ एम0ओ0यू0 साइन

IMG-20230225-WA0001

झारखण्ड/पाकुड़ : आज उपायुक्त पाकुड़ के समक्ष सीएसआर के तहत अलग-अलग एक्टिविटी के लिए जिला प्रशासन एवं बीजीआर के बीच एम0ओ0यू0 साइन एम0ओ0यू0 साइन कर आदान-प्रदान किया गया।

 

 

इसमें दो एम0ओ0यू0 का साइन किया गया। जिसमें पहला रेड क्रॉस एवं बीजीआर के बीच एंबुलेंस परिचालन हेतु एम0ओ0यू0 साइन किया गया। जिसमें दो ड्राइवर, दो अटेंडेंट का मानदेय बीजीआर के द्वारा दी जायेगी।

 

 

वहीं दूसरा एम0ओ0यू0 जिला खेल पदाधिकारी एवं बीजीआर के बीच साइन किया गया। जिसमें स्पोर्ट्स एकार्डमी के लिए कोच, सहायक कोच एवं ग्राउंड मैन का अगले 5 साल तक का मानदेय बीजीआर द्वारा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *