कुछ लोग कहते हैं मोदी की कब्र खुदेगी, लेकिन जनता कहती है कमल खिलेगा
- कुछ दल नरेन्द्र मोदी की मौत का इंतजार कर रहे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय के तुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि कुछ दल नरेन्द्र मोदी की मौत का इंतजार कर रहे हैं। वे कहते हैं मोदी की कब्र खुदेगी, लेकिन जनता कहती है कमल खिलेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि का कांग्रेस के लिए मेघालय एटीएम है।
मोदी ने कहा कि मेघालय में बीजेपी सरकार यानी घोटालों और करप्शन से मुक्ति, मेघालय में बीजेपी सरकार यानी गरीबों को पक्का घर, बिजली और पानी देने वाली सरकार, मेघालय में बीजेपी सरकार यानी यहां की महिलाओं, बहनों और बेटियों की दिक्कत कम करने वाली सरकार।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मेघालय में बीजेपी सरकार होने का मतलब है- मेघालय का तेज विकास, बिना भेदभाव मेघालय के हर क्षेत्र का विकास, मेघालय में बीजेपी सरकार यानी बम, ब्लॉकेड और हिंसा से मुक्ति, मेघालय में बीजेपी सरकार यानी हर Region और Religion को सपोर्ट करने वाली सरकार।
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस को तो मेघालय की याद सिर्फ चुनाव के दौरान ही आती थी। ये आपके हक़ का पैसा लूट लेते थे। मेघालय सहित पूरे नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए हमने पुरानी सोच और अप्रोच को बदल दिया है। कांग्रेस की सरकारों ने इस हिस्से को देश का आखिरी हिस्सा मान लिया था, जबकि बीजेपी नॉर्थ-ईस्ट को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानती है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जहां एक बार बन जाती है, लोग वहां उसे बार-बार बनाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बीजेपी धर्म, पंथ, जात-पात के आधार पर भेदभाव नहीं करती है। बीजेपी की योजनाओं का लाभ सबको मिलता है। सबका साथ-सबका विकास यही हमारी धर्मनिेरपेक्षता है।