निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कल होगा आयोजन
Made with LogoLicious Add Your Logo App
- स्थान – अमड़ापाड़ा +2 हाई स्कूल मैदान
- निःशुल्क दवा का होगा वितरण
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में कल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मेसर्स बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कल 30 जनवरी 2023 (सोमवार) को +2 हाई स्कूल मैदान अमड़ापाड़ा में समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में इन सभी विभाग के डॉक्टर रहेंगे उपस्थित
1. डॉ. सुजाता झा- गाइनिया
2. डॉ. अमर चक्रवर्ती- नेत्र
3. डॉ. कमलेश प्रसाद- दंत चिकित्सा
4. डॉ. राम झा- बाल रोग विशेषज्ञ
5. डॉ. फिरोज आलम- कार्डिएक
6. डॉ. एंड्रियास मरांडी- त्वचा और कुष्ठ रोग
7. डॉ. राज हंस- ईएनटी
8. रुबाब अंसारी- पैथोलॉजी
सभी जिलावासियों से अपील है कि स्वास्थ्य संबंधित किसी भी तरह के समस्या हो तो इस शिविर में जरूर आएं।
