Exam Alert : IIT में प्रवेश के लिए 4 जून को होगी JEE-एडवांस परीक्षा

एक पद के लिए 305 युवा आजमा रहे हैं भाग्य, कुल 4421 पदों पर हो रही भर्ती; झुंझुनू में 69 सीट खाली

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)- एडवांस्ड’ 4 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। आईआईटी, गुवाहाटी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। परीक्षा में तीन-तीन घंटे की अवधि के 2 प्रश्न पत्र शामिल हैं।

 

वर्ष 2023 के लिए इस महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी, गुवाहाटी के पास है। परीक्षा में तीन-तीन घंटे की अवधि के दो प्रश्न पत्र शामिल हैं। आईआईटी अधिकारियों के मुताबिक, उम्मीदवारों का दोनों प्रश्न पत्र में शामिल होना अनिवार्य है।

 

आईआईटी, गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जेईई-एडवांस्ड 2023 का आयोजन सात क्षेत्रीय समन्वयक आईआईटी द्वारा संयुक्त प्रवेश बोर्ड-2023 (जेएबी-2023) के मार्गदर्शन में किया जाएगा। जेईई (एडवांस्ड) 2023 में प्रदर्शन के आधार पर एक उम्मीदवार को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक, एकीकृत परास्नातक और दोहरी डिग्री कार्यक्रमों (10+2 स्तर पर प्रवेश) में प्रवेश मिलेगा।

 

उन्होंने कहा, जेईई (एडवांस्ड) 2023 और शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में आईआईटी में प्रवेश से संबंधित सभी मामलों में जेएबी 2023 के निर्णय अंतिम होंगे। देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई-मुख्य भी जेईई-एडवांस्ड के लिए अर्हता परीक्षा है।

(भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *