कोडरमा उपायुक्त के अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति के समीक्षा बैठक सम्पन्न
झारखण्ड/कोडरमा (संवाददाता) : ज़िला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति कोडरमा आदित्य रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक एवं पी०सी० एंड पी०एन०डी०टी० के तहत जिला सलाहकार समिति एवं जिला निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम आयुष्मान भारत, सदर अस्पताल कोडरमा में हो रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा, चिकित्सक कार्य विवरण, मेटरनल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ, फेमिली प्लानिंग, एन० टी०ई०पी०, एन०बी०भी०डी०सी०पी०, ई- संजीवनी, यक्ष्मा और अन्धापन पर विस्तार से प्रोग्राम पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ उनके प्रोग्राम की विस्तृत चर्चा की गई।
वहीं बैठक में सिविल सर्जन द्वारा आयुष्मान भारत के संबंध में बताया गया कि ओवर ऑल झारखण्ड में हमारा जिला कोडरमा दूसरे स्थान पर है। साथ ही सबसे अच्छा कार्य करने वाले स्वास्थ्य केन्द्र – सतगॉंवा तथा आयुष्मान मित्र विजेन्द्र कुमार एवं विक्रम कुमार को भी बधाई दी गई। मौके पर उपायुक्त द्वारा जिला कार्यक्रम समन्वयक को उनके विभिन्न कार्याें के लिए निदेशित किया गया कि अपने टारगेट को पूर्ण करें जिससे कि जिले के सभी लोगों का अच्छा उपचार किया जा सके। साथ ही सभी संबंधित प्रोग्राम को देखने वाले संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को दिए गए निर्देश का अनुपालन समय सीमा के अन्दर करने के लिए कहा गया।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने लिंग निर्धारण करने वाले केन्द्रों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने तथा इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये।
मौके पर सिविल सर्जन, डॉक्टर्स, समिति के सदस्यगण व अन्य उपस्थित रहे।