ट्रांसपोर्टरों ने BGR कंपनी के समक्ष रखी माँगे
- माँग पूरी न हुई तो करेंगे चरणबद्ध आंदोलन
झारखण्ड (दुमका) : ज़िले के दुमका जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं अमड़ापाड़ा के कुछ ट्रांसपोर्टरों की एक बैठक आहूत हुई।
उपरोक्त बैठक में सभी सदस्यों के द्वारा कायल परिवहन के दौरान गाड़ी परिचालन करने में आने वाली कठिनाइयों पर ध्यान आकृष्ट किया एवं बी. जी. आर. प्रबंधक, पचवारा नॉर्थ कोल् ब्लॉक, अमड़ापाड़ा(पाकुड़) के समक्ष कुछ माँगे रखी गयी जो इस प्रकार है :
- GST के साथ बिल लेने की व्यवस्था की जाए।
- Accidental का जो रुपये कटा है उसे वापस किया जाए।
- TDS कटौती के संबंध में।
- बिल का भुगतान त्रैमासिक की जगह प्रत्येक माह हो।
सभी सदस्यों के द्वारा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि BGR कंपनी द्वारा उक्त चारो बिंदुओ पर विचार करने के लिए सहजता पूर्वक वार्तालाप करने के लिए पाँच दिन का समय दिया जाता है। अगर प्रबंधन द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की जाती तो सभी ट्रांसपोर्टर चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।