एक दिवसीय पंचायत स्तरीय इंटरफेस बैठक का हुआ आयोजन

0
  • पंचायत को हिंसा मुक्त बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे – सुष्मिता

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के पाडरकोला पंचायत भवन में एक दिवसीय पंचायत स्तरीय इंटरफेस बैठक युवा किशोरियों, स्वयं सहायता समूह एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय बैठक का आयोजन झारखण्ड विकास परिषद द्वारा क्रिया के सहयोग से आयोजित की गई।

 

इस इंटरफ़ेस मीटिंग का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पाडेरकोला पंचायत के मुखिया सुष्मिता मुर्मू, डूमरचीर मुखिया रामी पहाड़ीन फुलमनी सोरेन, प्रेमलता किस्कू और सेविका पाडरकोला ने की।

 

मौके पर फुलमनी सोरेन ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य मुख्य उद्देश्य, “मुझे नहीं मेरे अधिकारों को सुरक्षित करें एवं हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज बनें” है।

 

वहीं पाडरकोला मुखिया सुष्मिता मुर्मू ने कहा कि हम अपने पंचायत में महिलाओं एवं किशोरियों को प्रधानता देंगे तथा इस पंचायत को हिंसा मुक्त बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे।

 

उपरोक्त बैठक में पंचायत समिति डूमरचीर पप्पू पकु सोरेन, पंचायत समिति जराकी मति मुर्मू, वार्ड सदस्य फुलमनी मुर्मू, अलविना मुर्मू वार्ड मेंबर जीतको निशा कोलीन, स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष, अनीता हेंब्रम वार्ड मेंबर शहरघाटी, कनकलता मरांडी सेविक, मीना सोरेन जलसहिया जबजीतपुर एवं अन्य स्वयं सहायता समूह एवं किशोरी समूह ने भाग लिया।

 

कार्यक्रम का आयोजन करने में मनोरंजन सिंह, अजय मुर्मू, मिनी सोरेन, मरटीना हेंब्रम, सोनी कुमारी, सोलमा सोरेन आदि ने अहम भूमिका निभाई।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed