कोटलपोखर मे लॉटरी बेचते हुए पुलिस ने रंगे हाथों एक को धर दबोचा
- लौटरी का अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप
झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर थाना अन्तर्गत सितपहाड़ी से कुमार निमेश उर्फ़ बंटी पिता निर्मल प्रसाद साह ग्राम-कोटलपोखर के रहने वाले कोटलपोखर में लॉटरी बेचते हुए पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा।
पुलिस पकड़े गए आरोपी पर विधिसम्मत करवाई कर रही है, पुलिस ने आरोपी की छानबीन की तो 155 पिस अवैध लॉटरी टिकट बरामद हुई, लॉटरी की कीमत ₹4500 के आसपास है जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा जप्त कर लिया गया है।
थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया की आरोपी बरहरवा से लॉटरी लाकर सितपहाड़ी, फूटनी मोढ़, लखनपुर, बड़ताल्ला में बेचता था।
प्रतिदिन 10000 रुपया का लॉटरी टिकट बेच देने की सूचना प्राप्त हो रही थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दी है। राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित लॉटरी जो लॉटरी बेचने को अवैध माना गया।
अब पुलिस की करवाई से लॉटरी बिक्रेता और उसके संरक्षक, माफिया मे हड़कंप देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल के कुछ लॉटरी संचालक इस अवैध कार्य मे लिप्त है। पश्चिम बंगाल काफी नजदीक होने की वजह से लॉटरी और शराब आसानी से मिल जाती है, जहाँ पाकुड़ मे ऊंचे दामों में बेचा जाता है। हालांकि पुलिस मुख्य माफिया जो अवैध कार्य मे लिप्त है पर अपनी पैनी नज़र रखी हुई है।
: द न्यूज़ के लिए अहसान आलम की रिपोर्ट।