फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के
झारखण्ड विकास परिषद द्वारा एक दिवस में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गर्ल्स फास्ट फंड परियोजना द्वारा पाडेरकोला खेल मैदान में आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गोपाल कृष्ण यादव थाना प्रभारी, अमड़ापाड़ा द्वारा बॉल को उछाल कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त विभिन्नता को कम करने के लिए खेल एक अच्छा माध्यम है। इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा हर स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मौका मिलता है।
खेल के माध्यम से किशोरियों के शिक्षा को बढ़ावा एवं बाल विवाह रोकना इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य है।
टूर्नामेंट में सूरजमुखी किशोरी समूह जितको, मेरी गोल्ड किशोरी समूह पाडरर्कोला, एवन किशोरी समूह जगजीतपुर, कमल फूल किशोरी समूह कालाजोर, तोबा किशोरी समूह चिलगोजोरी, लिली फूल किशोरी समूह सिजुआ, कोयल किशोरी समूह कमरड़ीहा एवं लिली फूल किशोरी समूह सालपतरा ने भाग लिया।
फाइनल खेल कोयल किशोरी समूह कमरड़ीहा एवं सूरज मुखी किशोरी समूह जीतको के बीच खेला गया जिसके उपरांत सूरजमुखी किशोरी समूह ने कोयल किशोरी समूह को एक गोल से पराजित कर जीत हासिल की। विजेता टीम को शील्ड एवं मैडल देकर थाना प्रभारी अमड़ापाड़ा एवं संस्था सचिव सुवासिनी सोरेन जी के द्वारा सभी टीमों को सम्मानित किया गया।