दर्दनाक हादसा : दुल्हन की वरमाला स्टेज से गिरकर मौत

दुल्हन की इस बेतुकी ख्वाहिश को सुनकर दूल्हे ने भर दिया किसी और की मांग में सिंदूर!
  • पिता ने किया अंतिम संस्कार

लखनऊ में एक पिता का सपना बेटी को दुल्हन की तरह विदा करने व कन्यादान करने का उस वक्त टूट गया जब वरमाला के ठीक बाद अचानक दुल्हन की तरह सजी बेटी स्टेज से नीचे गिर पड़ी और वही जब परिवार के लोग बेटी को लेकर पास के अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

मौत की सूचना से दोनों परिवार गम में डूब गए और बेटी को दुल्हन की तरह विदा करने की जगह पिता को बेटी का अंतिम संस्कार करना पड़ा।

 

 

  • मातम में बदली खुशियां

लखनऊ के भदवाना गांव निवासी फर्नीचर कारीगर राजपाल शर्मा की बेटी शिवांगी का रिश्ता लखनऊ के बुद्धेश्वर मोहल्ला निवासी फर्नीचर कारीगर विवेक से तय हुआ था। देर रात भदवाना गांव में बारात पहुंची थी। स्वागत-सत्कार कर नाच-गाने के बीच द्वारचार की रस्में पूरी हुईं।

 

स्टेज पर वरमाला के लिए दूल्हा और दुल्हन लाए गए। दूल्हे के साथी और दुल्हन की सखियां हंसी-खुशी के बीच वरमाला की रस्में पूरी की।

 

 

  • हार्ट अटैक से हुई मौत

परिवार के लोगों के मुताबिक वरमाला डालने के बाद दुल्हन शिवांगी स्टेज पर रखी कुर्सी पर बैठने लगी। तभी गश खाकर गिर पड़ी। जिससे घबराकर दुल्हन के पिता व दूल्हे के परिजन दुल्हन को कसमण्डी कला स्थित अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताकर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दी। जिसके बाद तत्काल परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया है। दुल्हन की मौत की सूचना मिलते ही दोनों ही पक्षों में कोहराम मच गया और खुशियां मातम में तब्दील हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *