थानेदार ने इतना डांटा कि दिल के दौरे से जान चली गई
सारण के बनियापुर में थानेदार ने एक बुजुर्ग को इतनी फटकार लगाई कि हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई। घटना सहाजितपुर थाना की है, जहां मौजेगोवा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद में बुजुर्ग की जान चली गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। थानेदार ने इतनी फटकार लगाई कि उनकी जान ही चली गई। घटना के बाद लोगों ने पुलिस गाड़ी का घेराव भी किया। थानाध्यक्ष द्वारा आश्वासन मिलने के बाद ही मामला शांत हो पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कैलाश ओझा और लालदेव ओझा के बीच पिछले छह महीने से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस जमीन पर घर बनाने की नीयत से कैलाश ओझा मिट्टी गिरवा रहे थे। विपक्षी पक्ष ने इसकी शिकायत थाने में की थी। इसके बाद ही थानाध्यक्ष रामसागर सिंह ने बुजुर्ग को फटकार लगाई। परिजनों का आरोप है कि कैलाश ओझा को थानेदार के फटकार के कारण हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। हालत बिगड़ता देख आनन-फानन में रेफरल अस्पताल बनियापुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मरीज को छपरा रेफर कर दिया। वहां से पटना ले जाने के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।