करीब 2 घंटे डाउन रहा Whatsapp का सर्वर, मैसेज भेजने के लिए परेशान होते रहे यूजर्स

0

भारत समेत पूरी दुनिया में मंगलवार को करीब 12.30 बजे व्हाट्‍सऐप का सर्वर डाउन हो गया। इस दौरान लोग मैसेज भेजने के लिए परेशान होते रहे। करीब 2 बजकर 15 मिनट पर फिर से व्हाट्‍स चालू हो गया। करीब 2 घंटे व्हाट्‍सऐप का सर्वर डाउन रहा।

 

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12.30 बजे से लोगों को मैसेज भेजने में दिक्कत आना शुरू हो गई थी। यूजर्स मैसेज तो भेज रहे थे, लेकिन जिसे मैसेज भेजा जा रहा था वहां मैसेज डिलीवर नहीं हो रहा था।

 

 

उल्लेखनीय है कि दिवाली त्योहार के मद्देनजर लोग एक-दूसरे को सोमवार रात से ही लगातार मैसेज भेज रहे हैं। इस सोशल मीडिया कंपनी का सर्वर डाउन होने के चलते लोग करीब 2 घंटे तक मैसेज का आदान-प्रदान नहीं कर पाएगा।

 

 

 

  • कंपनी का आया था बयान

व्हाट्सऐप की ओर से आधिकारिक बयान आया था। इसमें कहा गया कि कंपनी को लोगों की दिक्कत का अहसास है। जल्द से जल्द दिक्कत को दुरुस्त करेंगे।

 

 

  • ट्‍विटर पर हुआ ट्रेंड

ट्विटर पर ‘हैशटैग व्हाट्सऐप डाउन’ ट्रेंड कर रहा था और कई उपयोगकर्ताओं ने इस मुद्दे पर मजेदार मीम शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। दरअसल, भारत के कई हिस्सों में व्हाट्सऐप की सेवाएं बाधित हो गईं और हजारों उपयोगकर्ता संदेश भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे।

 

 

 

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *