कई यात्री ट्रेन रद्द, कोयले से भरे 20 मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

0

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक मालगाड़ी के कोयले से भरे 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण कई यात्री ट्रेनों को रद्द या उनका मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 

 

मध्य रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नागपुर मंडल के वर्धा-बदनेरा रेलखंड पर मालखेड़ और तिमातला स्टेशनों के बीच रविवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर यह हादसा हुआ।

 

इस हादसे के कारण विभिन्न ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जिसमें 11122 वर्धा-भुसावल, 12140 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी), 12119 अमरावती-नागपुर, 11040 गोंदिया-कोल्हापुर, 01372 वर्धा-अमरावती, 17642 नारखेर-काचेगुड़ा, 11121 भुसावल-वर्धा, 12106 गोंदिया-सीएसएमटी, 12136 नागपुर-पुणे, 12120 अजनी-अमरावती, 12140 नागपुर-सीएसएमटी और 01374 नागपुर-वर्धा शामिल हैं।

 

 

कई अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया या नागपुर तथा अन्य स्टेशनों पर उनके तय गंतव्य से पहले ही रद्द कर दिया गया।

 

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *