प्रखंड स्तरीय चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक सम्पन्न
- प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक
- प्रखंड के दसों पंचायत के मुखिया, पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हुए उपस्थित
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार में आज शनिवार को प्रखंड स्तरीय चाइल्डलाईन एडवाईजरी बोर्ड की बैठक आयोजित हुई।
बैठक का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर, बीपीआरओ जिल्लूर रहमान, आईसीडीएस के एलएस बॉबी कुमारी, सहायक अभियंता सुनील कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि चाइल्ड लाईन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की एक राष्ट्रीय 24 घँटे मुफ्त इमरजेंसी आउटरीच सेवा है।
चाइल्ड लाईन वैसे गुमशुदा बच्चे, बाल मजदूर, शोषित बच्चे, घर से भागे हुए बच्चे मानव तस्करी किये गए एवं सुरक्षा की जरूरत वाले सभी बच्चों की मदद करता है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत भवन, विद्यालय आंगनबाड़ी केंद पर 1098 टोल फ्री नम्बर अंकित कर इसकी उपयोगिता को बताए। जिससे बाल शोषण जैसी गंभीर मामलों पर रोक लगाया जा सके। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चाईल्ड लाइन 1098 का प्रचार प्रसार ग्राम एवं पंचायत स्तर पर हो। जिससे बाल शोषण जैसे मामलों रोक लग सके।
मौके पर सभी पंचायत के मुखिया, चाईल्ड लाइन झारखण्ड विकास परिषद के प्रखंड समन्वयक मनोरंजन सिंह, फूलमुनि सोरेन, अजय मुर्मू, थॉमस टुडू, मिनी सोरेन आदि उपस्थित थे।