राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन
- प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण
झारखण्ड/पाकुड़, आमडापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा में आज गुरुवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में तम्बाकू के सेवन से होने वाले कैंसर सहित अन्य दुष्प्रभावों के प्रति छात्र – छात्राओं को जागरूक किया गया। छात्रों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले कैंसर सहित अन्य दुष्प्रभावों के बारे में तथा तम्बाकू में पाए जाने वाले विषैले तत्वों के बारे में भी जानकारी दी गयी। इसके अलावे छात्र छात्राओं को बताया गया कि कोटापा नियम के तहत सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करना दंडनीय अपराध है, ऐसे करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाता है।
कार्यशाला के दौरान तंबाकू के दुष्प्रभाव एवं कैंसर की रोकथाम को लेकर छात्र छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता कराई गयी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार के रूप में बैग वितरण किया गया।
मौके पर जिला सिविल सर्जन कार्यालय से राजीव रंजन, सीएचओ दिनेश, डॉ. सरफराज अंसारी, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेन्द्रनाथ यादव व सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।