ब्रेकिंग : वाहन की चपेट में आने से 2 वर्षीय बच्चें की मौत

- तिसरी-गिरिडीह मुख्य सड़क खिजुरी में दो घंटे तक रहा जाम
- प्रशासन के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम
झारखण्ड/गिरिडीह, तिसरी : पिकअप वाहन की चपेट में आने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तिसरी – गिरिडीह मुख्य सड़क को खिजुरी में जाम कर दिया।
आज सोमवार की सुबह 6 बजे से ही दर्जनों लोगों द्वारा सड़क को अवरूद्ध कर दिया गया। ग्रामीण मृत बच्चे के परिजन को मुआवजा देने, इलाके में गौ तस्करी बंद करने और सड़क में ब्रेकर देने की मांग कर रहे थे।
बाद में सूचना मिलने पर तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाड़ा, पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद और थानाप्रभारी पीकू प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया । अंततः बीडीओ के आश्वासन के बाद लगभग दो घंटे के बाद जाम हटाया गया।
बीडीओ ने कहा कि F.I.R. और पोस्टमार्टम होने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजा जाएगा l जिसके बाद कल्याण विभाग से मुआवजे के रूप में ₹100000 पीड़ित परिवार को मिलेगा।
इधर ग्रामीणों का आरोप है कि इस पिकअप वाहन में गौ तस्करी की जाती है। इस बाबत तिसरी थानेदार ने लोगों से कहा कि अगर कोई वाहन से गौ तस्करी की जाती है तो थाने को सूचित करें, तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि तिसरी – खिजुरी मुख्य सड़क पर रविवार को देर शाम एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से खिजुरी के राजेश साव के 2 वर्षीय पुत्र रिशान्त कुमार की मौत हो गई थी।