चंदौरी के बड़कीटांड में बीती देर रात नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

- मामले में सास-ससुर को भेजा गया जेल
- दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
झारखण्ड/गिरिडीह, तिसरी : ज़िले के तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौरी के बड़कीटांड में बीती देर रात काजल प्रवीण नामक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस द्वारा अहले सुबह तीन बजे घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।
बताया गया कि काजल प्रवीण नामक युवती की शादी चंदौरी के बड़कीटांड गांव में निजाम अंसारी के बेटे सिकंदर उर्फ सिको अंसारी से इसी वर्ष के मई महीने में मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। काजल प्रवीण का घर सिंघो पंचायत का ककनी गांव बताया जा रहा है।
इधर मृतक काजल प्रवीण की सास और ससुर ने कहा कि बेटे से कुछ विवाद हो जाने के कारण बहू ने बंद कमरे में फांसी लगा लिया। जानकारी मिलते ही हमलोगों ने दरवाजा खोला तो देखे बहू फंदे से लटकी हुई है।
हालांकि मौत कैसे हुई ये पुलिसिया जाँच में ही स्पष्ट हो पायेगी। काजल की मां कमरू निशा ने आवेदन में कहा है कि दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना किया जा रहा था जिससे तंग आकर मेरी बेटी ने फांसी लगा लिया है।
इधर तिसरी पुलिस ने मृतका की माँ कमरू निशा के आवेदन पर मृतिका के पति सिकंदर अंसारी, ससुर निजाम अंसारी और सास जैबुन खातून पर एफआईआर दर्ज कर लड़की के सास – ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया है।
इस मामले में तिसरी थाना प्रभारी ने कहा कि नियम सम्मत कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।