अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरों ने बाइक को मारी ज़ोरदार टक्कर

0
IMG-20220910-WA0010
  • दो घायलों को किया गया रेफर

झारखण्ड/गिरिडीह, गांवा : आज शनिवार को ज़िले के गांवा थाना क्षेत्र के साँढा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरों ने बाइक को टक्कर मार दिया जिसमे बाइक सवार समेत एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सलैयाटांड़ निवासी भादो बेसरा का 22 वर्षीय पुत्र कैलाश बेसरा हर दिन की भांति आज भी गांवा में एक निजी होटल में काम करने जा रहा था तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बोलरो असंतुलित होकर टकरा गया, जिसमे बाइक छतिग्रत हो गई। जबकि बाईक चालक का पैर टूट जाने की बात कही जा रही है।

 

वही बोलेरो का रफ्तार इतना तेज था की एक कोचिंग जा रहे छात्र के पीछे दौड़ गया छात्र किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे मगर उन्हें भी गंभीर चोट आई है। वाहन मुख्य पथ से 10 फीट दूर जाके नदी के किनारे गिरा तब जाके वाहन रुका।

 

 

 

वाहन में महिला समेत छः लोग सवार थे। सभी नवादा से झारखण्ड धाम पूजा करने जा रहे थे। घटना के बाद घायलों को 108 एम्बुलेंस के मध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा लाया गया जहां डॉ काजिम खान ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया।

 

इधर घटना के जानकारी के बाद स्थनीय थाना प्रभारी पिंटू कुमार दल बल के साथ पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए वाहन को जब्त कर थाना ले आए हैं।

 

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *