कुल देवता भगवान बलभद्र का पूजन धूमधाम से संपन्न

0
  • महाप्रसाद का हुआ वितरण 

झारखण्ड/पाकुड़ : हरिण्डाँगा बाजार स्थित व्याहुत विवाह भवन में व्याहुत संघ पाकुड़ के सौजन्य से 32वाँ कुलदेवता भगवान बलभद्र के पूजन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ भक्ति पूर्ण वातावरण में धूमधाम से संपन्न हुआ।

 

भगवान बलभद्र पूजा के पुरोहित रूपेश मिश्रा जजमान बद्री भगत के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण , आरती वंदना के साथ शांति पाठ के साथ कराया गया। इस अवसर पर पूजनोपरांत समाज के सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।संध्या 7:00 बजे छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पारितोषिक वितरण किया गया।

ब्याहुत समाज के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार भगत व सचिव ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत 32 वर्षों से संघ के द्वारा श्री बलभद्र जयंती का आयोजन किया जाता रहा है। पूजा में प्रखंड के दूरदराज पश्चिम बंगाल, बिहार सहित पाकुड़ व साहिबगंज जिला के दूरदराज से जुड़े स्वजातीय बंधुओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेहमानों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बलभद्र भगवान के पूजन उत्सव के शुभ अवसर पर समाज के सभी सदस्यों सहित महिलाएं, बच्चे, बच्चियां और नवयुवक काफी संख्या में उपस्थित हुए।

 

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, पूर्व जिला परिषद के सदस्य राजेंद्र प्रसाद, वेलफेयर सोसाइटी के सचिव श्री कृष्ण भगत पश्चिम बंगाल, पटेल जी पश्चिम बंगाल, संघ के अध्यक्ष अशोक भगत, महासचिव विश्वनाथ भगत, जिला सचिव अशोक कुमार भगत, कोषाध्यक्ष प्रदीप भगत, रामानंद भगत, कैलाश भगत, संजय भगत, तारकेश्वर भगत, काली शंकर भगत, शिवानंद भगत, ओमप्रकाश भगत, संजय भगत, राजेंद्र भगत, ललन भगत, रिंकू भगत, नारायण भगत, हिरणपुर के डॉ श्याम भगत, प्रोफेसर त्रिवेणी भगत, मिर्जाचौकी के गणपत भगत सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य ने पूरा सहयोग किया।

: द न्यूज़ के लिए अहसान आलम की रिपोर्ट।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed