ब्रेकिंग : घोषित हुए झारखण्ड बोर्ड 8वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक
- 90.33% विद्यार्थी हुए पास
हाल ही में झारखण्ड अधिविद्य परिषद (JAC) ने कक्षा 9वीं का रिजल्ट जारी किया है। आज यानी 27 अगस्त 2022 को शाम कक्षा 8वीं कि रिजल्ट की घोषणा की जा चूँकि है।
रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। छात्र यहां अपने परीक्षा परिणाम की जांच कर सकेंगे।
JAC 8th बोर्ड रिजल्ट घोषणा – 90.33% विद्यार्थी हुए पास।
ज्ञात हो कि इस बार झारखण्ड बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 28 जून से 11 जुलाई 2022 तक आयोजित की गई थी, इसके लिए लाखों की संख्या में छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के साथ स्कूलों को भी परीक्षा परिणाम की लिस्ट उपलब्ध करवा दी जाएगी। ऐसे में परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद साइट क्रैश होने पर आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, छात्र स्कूल से भी अपने मार्क्स पता कर सकते हैं।
कक्षा 8वीं में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे। हालांकि यदि आपके एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम मार्क्स आ जाते हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है, बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर आयोजित करता है।
पिछले साल के पासिंग परसेंटेज की बात करें, तो कक्षा 8वीं में कुल 91.60 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। वहीं परीक्षा के लिए करीब 5 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था।