पुलिस द्वारा एक आरोपी को छोड़े जाने पर परिजनों ने काटा बवाल
- असफल लूट-कांड का मामला
- परिजनों ने किया सड़क जाम
झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर थाने में दर्ज असफल चोरी व लूट मामले के में गिरफ्तार चारों युवकों के स्वजनों ने मंगलवार की शाम हाई स्कूल मोड़ के निकट सड़क जाम कर दिया।
जाम छुड़ाने आए बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी,थाना प्रभारी अमर कुमार मींज व एसआई देवानंद प्रसाद व परिजनों के साथ घंटों कहा-सुनी चली।
परिजनों ने आरोप लगाया की पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसमें से कोई एक आरोपी जो रसूखदार के बेटे हैं को थाने से ही छोड़ दिया गया है और बाकी के चारों को जेल भेज दिया है।परिजन रूपा देवी ने बताया कि पुलिस का काम सबको एक नजरिया से देखना है लेकिन पुलिस ने चारों गरीब के लड़के को जेल में डाल दिया है।वहीं एक अमीर घराने के बेटे को थाने से ही बरी कर दिया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अमर कुमार मींज ने बताया कि चोरी व लूट कांड के चारों आरोपी को जेल भेज दिया गया है जिसके विरोध में उनके परिजन सड़क जाम किए थे। परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया गया है। वही एक जिनका नाम जिक्र हो रहा है उनसे भी पूछताछ की जा रही है।