OLA की पहली इलेक्ट्रिक कार लगाने आ रही है सबकी वाट, जानें सभी फीचर्स

0
images - 2022-08-16T195706.345

ओला (OLA) ने कल 15 अगस्त को अपनी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा लिया। कंपनी का कहना है कि अब तक भारत में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक कारों में से सबसे तेज होगी। कार का डिजाइन यूनिक है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी। यह कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ लेगी। कार की छत पूरी तरह कांच की होगी यानी फुल ग्लास।

ओला के CEO ने कहा कि ये कार न्यू इंडिया को प्रदर्शित करेगी। कार का लुक स्पोर्टी होगा। इसमें एडवांस कंप्यूटर होगा। दूसरी कारों के मुकाबले ड्राइविंग शानदार होगी। यह कार कीलैस और हैंडललैस भी होगी। ओला इसे 2024 में लांच करेगी।

ओला की यह इलेक्ट्रिक कार अपने लॉन्च के बाद भारतीय बाजार के इस सेगमेंट में मौजूद कुछ बेहतरीन कारों से मुकाबला करेगी। इसमें टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जैसी कारें शामिल हैं। हालांकि इस की कीमत को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की गई है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *