जुआ, शराब, गांजा एवं लॉटरी का धंधा करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही

IMG-20220807-WA0029
  • कानूनी कार्यवाही करने में भी नहीं पीछे रहेंगे मुखिया जी

झारखण्ड/पाकुड़ : आज रविवार दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक मुखिया मजीबुर रहमान जी के नेतृत्व में मनीरामपुर उत्तरटोला उत्क्रमित विद्यालय के पास एक समाज सुधार प्रोग्राम रखा गया था। प्रोग्राम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य डॉक्टर एस० के० सैफुद्दीन तथा सभा संचालन सफीकुल इस्लाम ने की।

 

मंच पर उपस्थित अन्य सभी गणमान्यो ने भी मौके पर अपनी-अपनी बातों को रखा तथा मुखिया ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जुआ, शराब, गांजा, अफीम, लॉटरी का धंधा करने वाले यदि सावधान नहीं हुए तो पकड़े जाने पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 

मुखिया जी ने सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा है कि प्रति माह दो से तीन बार‌ पंचायत के गली-गलियारों में समाज सुधार प्रोग्राम करेंगे। आप सभी पंचायत वासियों से विनम्र निवेदन है कि हमारा साथ दीजिए पंचायत से जुआ, शराब, गांजा, अफीम, लॉटरी जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे ।

 

मौके पर दोनों पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया, सभी वार्ड मेंबर, समाजिक कार्यकर्ता, बुजुर्ग तथा काफी संख्या में मनीरामपुर की जनता उपस्थित थी।

: द न्यूज़ के लिए अहसान आलम की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *