बाबुराम मरांडी का जमीन में किए गए पौधरोपण में गड़बड़ी मिली

0

 

झारखण्ड/पाकुड़ : कोलाजोड़ा एवं पोचाथोल पंचायत में चल रहे आवास एवं मनरेगा योजना का बीडीओ ने किया निरीक्षण। कोलाजोड़ा पंचायत के बाबुराम मरांडी का जमीन में किए गए पौधरोपण में गड़बड़ी मिली। उक्त जमीन पर मात्र 4 फलदार पौधे ही जीवित पाए गए, जिसपर बीडीओ लाभुक सहित पंचायत के कर्मियों पर बिफर पड़े। बीडीओ ने लाभुक को नोटिस जारी करने एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर स्थल पर पौधा लगाने का निर्देश दिया। कहा कि अगर पौधा नहीं लगा तो लाभुक सहित कर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

 

वहीं बीडीओ ने पोचाथोल पंचायत के लाभुक कमलिनी टुडू के पौधरोपण योजना में मृत 24 पौधों का प्रतिस्थापन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने प्रखंड अंतर्गत विगत वर्षों में ली गई बिरसा हरित ग्राम योजना का अद्यतन प्रतिवेदन लेने हेतु प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्वींकल चौधरी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लाभुकों का बागवानी योजना वर्तमान में स्थल पर नहीं है। वैसे लाभुक व कार्य से जुड़े कर्मियों से भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

 

 

बीडीओ ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सरकारी राशि का दुरूपयोग बर्दास्त नहीं की जाएगी। उक्त दोनों पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का भी निरीक्षण किया गया। अधूरे आवास को देखकर बीडीओ ने लाभुकों एवं कर्मियों को 15 अगस्त तक अधिक संख्या में आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया। आवास योजना को पूरा नहीं किया गया तो लाभुक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

 

मौके पर कनीय अभियंता रवि राकेश के अलावे रोजगार सेवक व पंचायत सचिव मौजूद थे।

: द न्यूज़ के लिए अहसान आलम की रिपोर्ट।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed