ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए कालाबाजारी वाले अनाज की हुई जांच
झारखण्ड/पाकुड़ : जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास के द्वार आज रविवार को पाकुड़ मुफलिस थाना में जाकर पकड़े गए टेंपो ड्राइवर से पूछताछ किया गया। उस पूछ ताछ में पता चला की आमिर सोहेल, पिता दिलबर हुसैन, चांदपुर का एक आदमी ने अबू डीलर को 76 हजार रुपया दिया था। इसके बदले में अबू डीलर के द्वार गेहूं भरे दो टेंपो भेजा जा रहा था। इसी बीच ग्रामीणों ने दोनों टेंपो को पकड़ कर मुफलिस थाना को सूचना दिया था।
मुफलिस थाना ने तुरंत मौके पर जाकर गेहूं भरे दो टेंपो और टेंपो ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया। ड्राइवर का नाम मुफीदुल सेख, पिता अशरफ फुल शेख, ग्राम सकिन नया हाउस नगर, थाना समसेरगंज जिला मुसिलाबाद बताया और एक ड्राइवर टेंपो छोड़कर भाग निकला।
इस संदर्भ में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने मार्केटिंग ऑफिसर को एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का निर्देश दिया।