पुलिसवालों पर भारी पड़ रही वाहन चैकिंग
- 2 दिन में 3 राज्यों में 3 पुलिसकर्मियों की मौत
हरियाणा और झारखंड के बाद अब गुजरात में भी चैकिंग के दौरान एक वाहन चालक ने गाड़ी चलाकर एक पुलिसकर्मी की जान ले ली।
गुजरात के बोरसाड में राजस्थान के एक ट्रक चालक ने पुलिस कांस्टेबल किरण राज को उस समय कुचल दिया, जब वह उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिसकर्मी किरण राज की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इससे पहले आज सुबह झारखंड के रांची में पशु तस्करों ने एक महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो पर पिक अप चढ़ा दिया था। हमले में बुरी तरह घायल पुलिस कर्मी की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार दोपहर को हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच करने गए एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचलकर मार डाला था। डीएसपी ने दस्तावेज की जांच के लिए एक डंपर को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार और तेज कर उन्हें कुचल डाला।