कालाजार अति प्रभावित गांव में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण एवं सोशल मोबिलाइजेशन से संबंधित बैठक का हुआ आयोजन

IMG-20220622-WA0000

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : आज अमड़ापाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री द्विवेश कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता में कालाजार अति प्रभावित गांव में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण एवं सोशल मोबिलाइजेशन कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित बैठक की गई।

 

 

अमड़ापाड़ा प्रखंड के सात गांव बालीडी, बरडीहा, छोटा पहाड़पुर, फतेहपुर, जामकनाली, कालाचोर एवं जामूगढ़िया जो कालाजार अति प्रभावित हैं वहां इकोनामिक सर्वेक्षण से संबंधित विस्तार से चर्चा की गई। उन गांव के सेविका, सहिया, जेएसएलपीएस, तेजस्विनी कार्यकर्ता पीआरआई मेंबर ग्राम प्रधान एवं शिक्षक के द्वारा सर्वे किया जाएगा।

 

सर्वे से संबंधित उन्मुखीकरण दिनांक 26 जून रविवार को की जाएगी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी विभाग को सलाह दी गई कि हम सभी मिलकर प्रखंड के एक या दो गांव को चुने जो मॉडल के रूप में तैयार किया जा सके सभी दृष्टिकोण से वह गांव एक मॉडल का रूप में बने जिसे देखकर बाकी गांव का भी सुधार किया जा सकता है।

 

 

 

मौके पर एमओआईसी, जेएसएलपीएस बीपीएम, आईसीडीएस एलएस, पीसीआई आरएमसी के बीसी, बीपीआरओ, बीईओ उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *