कल भारत बंद, झारखण्ड राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल रहेंगे बंद
झारखण्ड/राँची : कल सोमवार को प्रस्तावित भारत बंद को देखते हुए झारखण्ड सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
शिक्षा सचिव की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सोमवार को कुछ संगठनों की ओर से भारत बंद की अपील की गई है। इस बंद को ध्यान में रखते हुए कल यानी सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखें।
राज्य के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने यह आदेश जारी किया है। इस आदेश को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को मैसेज के जरिये भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।