अगर एक हफ़्ते में नहीं मिला बकाया राशि तो होगा चरणबद्ध आंदोलन : डीबीएल ट्रांसपोर्ट कमिटी

0

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा (आकाश भगत) : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में एक आवश्यक और व्यापक बैठक आज 12 जून 2022 दिन रविवार को अमड़ापाड़ा के अमीरजोला स्थित डीबीएल कार्यालय परिसर में आयोजित की गई जिसमें सैंकड़ों की संख्या में विस्थापित/प्रभावित लोग, सभी बकाएदार तथा पूर्व कर्मी उपिस्थत हुए।

 

 

बैठक में मुख्य रूप से

  • सभी बकाएदारों का जल्द से जल्द भुगतान कराना
  • कोल ट्रांसपोर्ट/सिविल वर्क/नौकरी आदि में केवल पाकुड़ जिले के लोगों को प्राथमिकता देना
  • पूर्व के सभी कर्मियों का बकाया भुगतान कर उन्हें पुनः नौकरी में बहाल करने के मुद्दे पर चर्चा हुई।

 

ट्रांसपोर्टिंग और फर्ज़ी बिल का मुद्दा छाया रहा 

बैठक में उपस्थित डॉ जे पी भगत ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि दो बड़े नेताओं को डीबीएल कंपनी द्वारा चुपके से ट्रांसपोर्टिंग आवंटित कर दिया है। जबकि और सभी अन्य स्थानीय को इसका लाभ नहीं मिला है। वहीं फर्ज़ी बिल के मामले पर उन्होंने माना कि सिविल वर्क में फर्ज़ी बिल दो पदाधिकारियों की मिली भगत से बनवाया गया है।

 

 

स्थानीयों को मिले 75% रोजगार के अवसर

राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया है कि सभी कोल माइंस में 75% नौकरी स्थानीय लोगों को दिया जाए। इसके अलावा कोल माइंस के लिए जो टेंडर कॉन्ट्रैक्ट जारी किए जाते हैं, उसमें भी स्थानीय लोगों को हर हाल में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इससे जहां कोल माइंस को आपरेशनल बनाने में आ रही अड़चनें खत्म होंगी, वहीं स्थानीय लोगों को भी व्यापक स्तर पर रोजगार के मौके मिलेंगे। पर अमड़ापाड़ा में ठीक उलट न तो रोजगार सृजन हो रहा है न ही स्थानीयों को कोई मौका मिल रहा है, पूर्व के सभी विस्थापित/प्रभावित, बकाएदार तथा पूर्व के कर्मी तो अब हताश और परेशान हो चुके हैं। अब सिर्फ चरणबद्ध आंदोलन और हक़ की लड़ाई ही अंतिम रास्ता इन्हें नज़र आ रहा है।

 

 

 

फर्ज़ी बिलों की अगर हुई व्यापक जाँच तो कई सफेदपोश होंगे बेनकाब

बाजार में चर्चा गर्म है कि अगर सही से फर्ज़ी बिलों की जांच हुई तो कई सफेदपोशों की कलाई खुलेगी। कई सफ़ेद कुर्ते के अंदर छिपी कालिख़ उजागर होगी। सूत्रों की मानें तो कुछ बिल तो करोड़ों के है जो पी सी देकर पूर्व पैनम कर्मी की मिलीभगत से बनवाया गया है।

 

 

आज के बैठक का मंच संचालन संतोष कुमार रजक ने किया। वहीं गयालाल देहरी, तनवीर आलम, संजू प्रवीण सिंह, संजय कुमार, संतोष गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने भी सभा का संबोधन कर मांगो का पुरजोर समर्थन किया।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed