• बाल-बाल बचे, सुनाई आपबीती

झारखण्ड की राजधानी रांची में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में भीड़ ने बिहार के मंत्री नितिन नवीन की कार पर हमला कर दिया। हादसे में वह बाल-बाल बच गए। पटना वापस आने पर उन्होंने आपबीती सुनाई।

 

भाजपा नेता नवीन पड़ोसी राज्य झारखण्ड में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे लेकिन वह सांप्रदायिक दंगे की चपेट में आ गए।

 

नवीन ने कहा कि हम लोग अपने होटल में थे, तभी हमने सुना कि शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शन हो रहे हैं। दोपहर तीन बजे के बाद हमें पता चला कि स्थिति नियंत्रण में है। हम लोग अपने घर लौटने के उद्देश्य से वहां से निकल गए।

 

उन्होंने कहा कि उनकी कार जब मुख्य सड़क से गुजर रही थी तभी कहीं से अचानक आए हजारों लोगों ने उनकी कार को चारों तरफ से घेर लिया। अपनी क्षतिग्रस्त कार जिसके शीशे टूटे हुए थे, की ओर इशारा करते नवीन ने कहा कि वह केवल भगवान की कृपा से बच सके।

 

अपने चालक जिसकी सूझ-बूझ से भीड़ के बीच से वहां से बिहार के मंत्री निकल पाए, उसकी प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि भीड़ में से कई लोगों ने उन्हें जरूर चेहरे से पहचान लिया होगा और जो चेहरे से नहीं पहचान पाए होंगे, मेरे कुर्ता पायजामा पहने होने के कारण उन्हें भी पता चल गया होगा कि एक राजनेता वाहन के भीतर है।

 

 

 

 

 

 

मंत्री ने कहा कि उन्हें मदद तब मिली जब उन्होंने झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक से फोन पर संपर्क किया, जिन्होंने बिहार में प्रवेश करने तक हमें सुरक्षा देने के लिए दो सुरक्षाकर्मी भेजे।

 

बिहार के मंत्री ने झारखण्ड प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने सारे लोगों का एक विशेष समय पर सड़कों पर आना एक सुनियोजित साजिश थी और भीड़ में शामिल लोगों को कानून का कोई डर नहीं था।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed