पूर्व कर्मी व बकायेदार करते रहे विरोध, चुपके से डीबीएल ने किया भूमि पूजन

images - 2022-05-30T222902.100

 

  • बकायेदारों में भारी रोष

झारखण्ड/पाकुड़ (आकाश भगत) : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत आलूबेड़ा स्थित पचुवाडा सेंट्रल कॉल ब्लॉक में आज सोमवार को भूमि पूजन हुआ। इसी के साथ पोपलेन से खुदाई कर कोयला उत्खनन के कार्य का शुभारंभ भी किया गया।

 

 

 

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व सेंट्रल कोल् ब्लॉक के पूर्व कर्मी विधायक दिनेश विलियम मरांडी से मिल डीबीएल कंपनी द्वारा सौतेले व्यवहार की शिकायत कर चुके है। पूर्व के कर्मचारियों ने अपनी मांगो को ले कई बार ऑफिस एवं ज़िले के आला अधिकारियों से संपर्क साध चुके है। इसी बीच आज चुपके से सिर्फ ग्रामीणों को साथ ले कंपनी ने चुपचाप भूमि पूजन कर लिया। जिससे सभी कर्मियों में खासा रोष है।

 

 

  • बकायेदारों में भी रोष

पैनम के सभी बकायेदार भी लगातार कंपनी एवं ज़िले के आला अधिकारियों से वार्ता कर अपने बकाया भुगतान लेने के लिए प्रयासरत रहे है, वे भी चुपचाप हुए भूमि पूजन से आहत है। सरे बाज़ार यह चर्चा का विषय रहा क्या कंपनी सिर्फ ग्रामीणों को ले कोयला का उत्खनन और परिवहन कर लेगी? क्या कंपनी अंग्रेजों की फुट डालो और राज करो की नीति पर कार्य तो नहीं कर रही? कहीं आज जो हुआ वह फर्ज़ी बिल का दुष्प्रभाव तो नहीं?

 

 

भूमि पूजन के मौके पर डीबीएल कंपनी के अधिकारी सहित कुछ ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *