हिरणपुर में बिज़ली चोरों पर विभाग सख्त, कनीय अभियंता ने चलाया अभियान
- 9 पर मामला दर्ज
झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : बिजली ऊर्जा चोरी को रोकने के लिए झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर एंटी पावर थेप्त डे मानते हुए विधुत विभाग के कनीय अभियंता दुर्गा शंकर सिंह अपने कर्मियों के साथ ज़िले के हिरणपुर प्रखण्ड के अंतर्गत विभिन्न गाँव मे जाकर बिजली चोरी को लेकर छापेमारी किया।
थाना में कनिया अभियंता द्वारा लिखित शिकायत पर कुल 9 लोगो पर मामला दर्ज किया गया है। लिखित शिकायत पर घाघरजनी के निवासी बिष्णु मण्डल के घर पर मीटर से बाईपास के द्वारा बिजली चोरी करते हुए पाया गया। वही महेंद्र मण्डल के विरुद्ध जब्त किया गया तार को छीनना व सरकारी कार्यो पर बाधा डालने को लेकर कांड संख्या 56/22 मामला दर्ज किया गया है और हाथकठि निवासि रिजवान अंसारी के द्वारा मीटर बाईपास से बिजली चोरी को लेकर कांड संख्या 58/22 पर मामला दर्ज किया गया है। थाना पड़ा निवासी रियासत अली, अख्तर अंसारी के विरुद्ध कांड संख्या 59, 60/22 पर मामला दर्ज किया गया है। बाबुपुर निवासी जहिरुददिन अंसारी, जलील मोमिन, अस्तर अली, छोटू मोमिन के बिरुद्ध बिजली चोरी को लेकर कांड संख्या- 61, 62, व 63/22 मामला दर्ज किया गया है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दर्ज मामलों को लेकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाई किया जाएगा।