Railway Alert On Corona : गृह मंत्रालय ने SoP में किया बदलाव
![रेलवे ने सामान्य श्रेणी की यात्री सेवाएं बहाल की](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2022/03/indian-railways_large_0718_115-NMYnLO.jpeg?fit=1024%2C602&ssl=1)
- अब रेल सफर में मास्क लगाना होगा जरूरी
#Railway Alert On Corona : पिछले दिनों में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी आई है। बड़े शहरों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने चिंताओं को और बढ़ा दिया है। इसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने एसओपी में बदलाव किया है। लोगों से मास्क लगाने के लिए कहा गया है। रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों और स्टेशन परिसर में यात्रियों को मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। रेलवे स्टॉफ को भी मास्क लगाने के लिए कहा गया है।
गृह मंत्रालय की एसओपी के हवाले से रेलवे बोर्ड ने कल एक पत्र जारी किया है। इसमें रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान तथा स्टेशन परिसर में आने के दौरान मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।