दुमका-समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष बनी एलिसा

- आगामी चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे : दिनेश यादव
झारखण्ड/दुमका : प्रदेश में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले सूबे की समाजवादी पार्टी अपनी तैयारियों को लगातार जोर दे रही है। इसी के मद्देनजर आज सोमवार देर शाम को समाजवादी पार्टी की ओर से दुमका ज़िले की महिला सभा की जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश से और प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री केश्वर यादव जी की अनुमति से श्रीमती एलिसा सोरेन को दुमका (झारखण्ड) से समाजवादी महिला सभा का जिला अध्यक्ष नामित किया गया। प्रदेश सचिव श्री दिनेश यादव ने उन्हें उनका मनोनय पत्र प्रदान किया।
मौके पर प्रदेश सचिव श्री यादव ने ‘द न्यूज़’ से खास बातचीत में कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। आगे उन्होंने कहा कि हम सभी मिल कर ज़मीनी स्तर पर काम करेंगे और पार्टी को मजबूत बनायेंगे।
वहीं जिला अध्यक्ष नामित होने पर श्रीमती एलिसा सोरेन ने खुशी ज़ाहिर करते हुए मौके पर कहा कि पार्टी की विचारधारा को ज़िले के हर घर तक पहुँचाने का कार्य करूँगी।
इनके इस मनोनयन से क्षेत्र में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर दुमका ज़िला अध्यक्ष मो रज़ी अनवर, ज़िला उपाध्यक्ष राजेश भगत, संजय यादव, रुनाल्ड मुर्मू व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।