70 साल का बुजुर्ग निकला इंटरस्टेट गैंग का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक इंटरस्टेट चोर गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। गैंग का मास्टरमाइंड 70 साल का बुजुर्ग है। मास्टरमाइंड बुजुर्ग का नाम शकील खान बताया है। दिल्ली में 20 से ज्यादा अपराध दर्ज है।
दरअसल इंटरस्टेट गैंग 1990 से लगातार चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम देती आ रही है। पुलिस ने जब इस गैंग से पूछताछ की तो बताया कि गैंग दिल्ली से लग्जरी कारों को निकालते थे। उसके बाद यह जिस राज्य से होकर निकलते थे उस राज्य की नंबर प्लेट लगाकर उस राज्य को पार करते थे।
इसे भी पढ़ें: CM शिवराज ने अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर का किया इस्तेमाल, यूपी के तर्ज पर अब एमपी में भी कार्यवाही
वहीं ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह इंटर स्टेट गैंग ग्वालियर में दर्जनभर बात कर चुकी है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस लगातार इस गैंग को पकड़ने के लिए जिले के साथ-साथ अन्य राज्यों में सक्रिय थी और इसको लेकर ग्वालियर क्राइम ब्रांच और मुरार थाना पुलिस की टीमें दिल्ली भेजी गई थी।
पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि इस गैंग का मास्टरमाइंड शकील खान के सहित चार अन्य सदस्य एक फ्लैट में रुके हुए हैं। और इसी के आधार पर पुलिस ने वहां दबिश दी और इनको गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग से सोनी चांदी के जेवरात के सहित और 8 लाख रुपए सहित लॉक तोड़ने वाले औजार जप्त किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें:देवास में बेटी के जन्म पर पति ने पत्नी पर किया जुल्म, गर्म लोहे के सरिए से दागा
पुलिस ने इस गैंग के सरगना और मास्टरमाइंड शकील खान को भी गिरफ्तार किया है जिसकी उम्र 70 साल की है और यह गैंग सन 1990 से घटनाओं को अंजाम दे रही है। इस गैंग ने अब तक ग्वालियर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश,राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में घटनाओं को अंजाम दिया है।