मेरठ के मुंडाली में दूध व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या
मेरठ,मेरठ से सटे मुंडाली थानाक्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक का शव मऊखास गांव के एक क्रेशर के पास मिला। एसपी देहात केशव कुमार, एएसपी किठौर चंद्रकांत मीणा डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश की। मृतक के भाई ने चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया फ़िलहाल पुलिस मामले को रंजिश से जोड़ते हुए जांच कर रही है।
मुंडाली थाने के ग्राम नंगलामल निवासी सतपाल उर्फ कलवा (35) पुत्र रामकिशन दूध का कारोबार करता था। रविवार तड़के चार बजे वह हर रोज की तरह पड़ोस के गांव भगवानपुर चट्टावन से दूध लेने के लिए निकला। काफी देर बाद भी जब वह दूध लेने नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने पहले उनसे और फिर परिजनों से संपर्क किया। संपर्क न होने पर परिजन सतपाल की तलाश में निकल पड़े। साथ ही पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर बाद मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित ग्राम मऊखास के एक क्रेशर के पास पुलिस को सतपाल का शव बरामद हुआ।
सूचना पर एसपी देहात केशव कुमार, एएसपी किठौर चंद्रकांत मीणा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मृतक के भाई चंद्रपाल ने चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
