राजस्थान के CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव के खिलाफ महाराष्ट्र में FIR, बीजेपी ने उठाए सवाल, जानें क्या है मामला

राजस्थान के CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव के खिलाफ महाराष्ट्र में FIR, बीजेपी ने उठाए सवाल, जानें क्या है मामला
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर राज्य के पर्यटन विभाग के साथ एक परियोजना के लिए निविदा स्वीकृत करने में धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। वैभव गहलोत ने जहां आरोपों का खंडन किया है, वहीं राजस्थान भाजपा ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है। महाराष्ट्र के नासिक में 17 मार्च को वैभव गहलोत और गुजरात कांग्रेस कार्यकर्ता सचिन पुरुषोत्तम वलेरा सहित 14 लोगों के खिलाफ कथित तौर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 

इसे भी पढ़ें: ‘कश्मीर फाइल्स’ के जरिए मुद्दों से ध्यान भटका रही है भाजपा : राजस्थान सरकार के मंत्री का आरोप

वैभव गहलोत की मामले पर सफाई
वहीं वैभव गहलोत ने अपना पक्ष रखते हुए ट्वीट किया है, ‘‘मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर कुछ चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है। मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और मेरा इस सबसे कोई सम्बन्ध नहीं है।’’ वैभव गहलोत के अनुसार, ‘‘हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे झूठे आरोपों के साथ-साथ ऐसी कारस्तानियां और मैनिपुलेटेड (तोड़ी-मरोड़ी/ बिना तथ्य वाली) बातें सामने आएंगी।’’ प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के नासिक के गंगापुर थाने में वलेरा और गहलोत समेत 14 लोगों के खिलाफ 17 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता सुशील भालचंद्र पाटिल ने अदालत के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि वलेरा ने खुद को गहलोत का करीबी बताते हुए राजस्थान में काम दिलवाकर मुनाफा करवाने के नाम पर उससे 6.80 करोड़ रुपये लिए और उसके साथ धोखाधड़ी की।<

मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है, मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और मेरा इस सब से कोई सम्बन्ध नहीं है। हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे झूठे आरोपों के साथ-साथ ऐसी कारस्तानियां और मैनिपुलेटेड बातें सामने आएंगी।

— Vaibhav Gehlot (@VaibhavGehlot80) March 19, 2022 /div>

भाजपा ने महाराष्ट्र में दर्ज मामले को लेकर गहलोत पर निशाना साधा
भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत पर राज्य के पर्यटन विभाग में कार्य निविदा में हुई कथित धोखाधड़ी में संलिप्तता को लेकर निशाना साधा है। वैभव गहलोत ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि चुनाव नजदीक आने पर इस तरह की और बातें उठेंगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने एक मराठी समाचार चैनल का वीडियो क्लिप साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री के सुपुत्र का नाम इन मराठी ख़बरों में सुनाई दे रहा है, माननीय मुख्यमंत्री को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। राजस्थान की जनता सिर्फ़ सच्चाई जानना चाहती है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed