आम आदमी पार्टी के नेता रहे और कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कई बड़े आरोप लगाए हैं। कुमार विश्वास के आरोप के बाद से केजरीवाल को लेकर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी कुमार विश्वास पर लगातार हमलावर है। खुद अरविंद केजरीवाल ने भी कुमार विश्वास का नाम लिए बगैर पूरे मामले पर अपनी बात रखी है। हालांकि एक बार फिर से कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। कुमार विश्वास ने साफ तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह नहीं कह रहे हैं कि वह खालिस्तानियों का विरोध करेंगे। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनमें निवेश करने वाले लोग नाखुश होंगे। यही कारण है कि केजरीवाल खालिस्तान को लेकर कुछ भी नहीं बोल रहे।
#WATCH Arvind Kejriwal is not saying that he’ll oppose Khalistanis. If he does that, people who have invested in him will be unhappy…What I said in anger& his reaction proved that I was right…Neither I gave my resignation nor did he have capacity to remove me: Kumar Vishwas pic.twitter.com/GQA2H4DIN1
— ANI (@ANI) February 19, 2022 न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कुमार विश्वास ने साफ तौर पर कहा कि कुछ दिन पहले मैंने गुस्से में अपनी बात रख दी थी। लेकिन जिस तरीके से उन लोगों ने प्रतिक्रिया दी। उससे सिद्ध हो गया कि मैं सही बोल रहा था। उन्होंने कहा कि ना मैं चुनाव में हूं, ना मैं किसी पार्टी में हूं, ना मैंने इस्तीफा दिया हूं और ना ही मैं पार्टी से निकाला गया हूं और ना उसकी औकात थी। उन्होंने कहा कि अब पंजाब को तय करना है कि क्या वह ऐसे आदमी पर भरोसा करेंगे जिसे मैं उनसे ज्यादा जानता हूं? आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादियों से संबंध रखने के आरोप लगाए थे। इसके बाद से भाजपा और कांग्रेस ने भी अरविंद केजरीवाल पर प्रहार करने शुरू कर दिए हैं।
सुरक्षा को लेकर जवाल पर कुमार विश्वास ने कहा कि मैंने आज तक कभी कोई सुरक्षा नहीं मांगी, ये सरकार की एजेंसियों का इनपुट है। इनपुट पर एक लोकतांत्रिक सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वो अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इन सब के बीच केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास को शनिवार को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया। सूत्रों ने कहा कि विश्वास ने ‘आप’ के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाए थे, जिसके मद्देनजर खुफिया जानकारियों के आधार पर केंद्र ने विश्वास की सुरक्षा और उन्हें होने वाले संभावित खतरों की समीक्षा की। सूत्रों ने कहा कि विश्वास को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।