नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूली मामले में गिरिडीह पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
झारखण्ड/गिरिडीह : ज़िले के तिसरी थाना क्षेत्र के खटपोक गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण करा रहे गावां के ठेकेदार चुन्नू सिंह से नक्सली के नाम पर लेवी की मांग करने व ठेकेदार के स्टाफ के साथ मारपीट करने आरोप में तिसरी पुलिस ने इस मामले का मास्टर माइंड व कुख्यात अपराधी पंकज यादव और कमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकरी दी।
इस दौरान उन्होंने बात की सूत्रों के अनुसार पुलिस काफी दिनों से मास्टर माइंड चरका पत्थर बिहार के निवासी पंकज यादव की तलाश कर रही थी। गुरुवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों पंकज यादव और कमलेश यादव को गिरफ्तार कर ली है। इस मामले में पुलिस ने इसके पहले खटपोक निवासी उपेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है।
: द न्यूज़ के लिए रोहित भारती की रिपोर्ट।