ऑटो रिक्शा में सफर कर रही महिला के सात लाख से अधिक के सोने के आभूषण चुराए
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में 57 साल की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि ऑटोरिक्शा में सफर करते समय एकसहयात्री ने उसके सात लाख रुपये से अधिक के सोने के आभूषण चुरा लिए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना बृहस्पतिवार सुबह की है जब पीड़िता एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी।
डोंबिवली में तिलक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला की शिकायत के अनुसार, वह ऑटोरिक्शा में एक बैग लेकर मैरिज हॉल जा रही थी, जिसमें उसके 7.30 लाख रुपये के सोने के आभूषण थे।
इसे भी पढ़ें: मेथी समझकर बना दी गांजे की सब्जी, खाते ही परिवार हुआ बेहोश, अस्पताल में भर्ती
रास्ते में, एक महिला गंदे कपड़े पहने और एक बच्चे को गोद में लिए हुए थी उसमें सवार हो गयी।“
रिक्शा में पर्याप्त जगह होने के बावजूद अज्ञात महिला ने शिकायतकर्ता के पास बैठने की कोशिश की। वह अज्ञात महिला ऑटोरिक्शा चालक को जानती थी, उसने शिकायतकर्ता महिला से बच्चे को गोद में लेने को भी कहा। थोड़ी देर बाद वह बच्चे को लेकर ऑटोरिक्शा से नीचे उतरी और वहां से चली गयी।
बाद में पीड़िता ने अपने बैग की जांच की तो उसके आभूषण गायब मिले। अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार, अज्ञात महिला ने उसका ध्यान भटकाया और उसका कीमती सामान लेकर फरार हो गयी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।