बीजेपी विधायक के बल्ला कांड में अधिकारी ने पलटा कोर्ट में अपना बयान, कहा: मुझे नहीं पता कि किसने मारा था
भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर के बहुचर्चित बल्ला कांड में अब एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ शिकायत करने वाले अधिकारी अब अपने बयान से पलट गए हैं। आकाश विजयवर्गीय ने जिस निगम अधिकारी को बल्ले से पीटा था उन्होंने अब कोर्ट में कहा है कि उन्हें यह नहीं पता कि बल्ले से किसने उनकी पिटाई की।
दरअसल इस मामले की सुनवाई के दौरान निगम अधिकारी ने कहा कि घटना के वक्त वे मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। और उन्हें नहीं पता कि उन्हें बल्ला किसने मारा था क्योंकि बल्ला पीछे से चला था। उन्होंने आकाश विजयवर्गीय को बल्ला मारते हुए नहीं देखा था। वहीं विजयवर्गीय के हाथ में बल्ला था इसलिए उन्होंने एफआईआर में उनका नाम लिखवा दिया था। बताया जा रहा है कि कोर्ट अब इस मामले में 25 फरवरी को सुनवाई करेगी।
इसे भी पढ़ें:कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कसा तंज, कहा : नाम बदलकर नए फर्जीवाड़े की हो रही है तैयारी
इस मामले पर यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी शासन में अधिकारी अंधे हो जाते हैं। निगमकर्मियों को भूमाफिया नहीं दिखते। पुलिस को रेत माफिया नहीं दिखते और यही तो माफियातंत्र। जब बात माफियाओं के सरदार कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश की आई है तो जिस निगम अधिकारी की कुटाई हुई वह ये नहीं देख पाया कि कूटने वाला कौन था।
आपको बता दें कि 2019 में इंदौर के गंजीकंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर भवन ढहाने की मुहिम के दौरान अचानक बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय पहुंच गए। यहां उन्होंने नगर निगम के तत्कालीन भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस को क्रिकेट बैट से पीटा था। उन्होंने धमकी दी थी कि 10 मिनट में यहां से निकल जाओ, वर्ना जो कुछ होगा उसके जिम्मेदार आप लोग होंगे।