RSS प्रमुख का 4 दिवसीय एमपी दौरा, मालवा प्रांत की लेंगे बैठक

भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मोहन भागवत आज यानी शनिवार को उज्जैन पहुंचेंगे। यहां संगठन की नियमित बैठकों के साथ ही अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

दरअसल इस दौरे के दौरान संघ प्रमुख कई महत्वपूर्ण बैठक मे शामिल होंगे। और साथ ही भागवत संघ परिवार के संगठन ‘विद्या भारती’ के क्षेत्रीय कार्यालय ‘विक्रमादित्य भवन’ का उज्जैन में 22 फरवरी को लोकार्पण करेंगे।

इसे भी पढ़ें:इंदौर में बने एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी प्लांट का लोकार्पण आज, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण 

वहीं संघ प्रमुख इस्कॉन मंदिर परिसर में ठहरेंगे। और प्रांत के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही संघ के वार्षिक कार्यों की समीक्षा करेंगे। इन 4 दिनों मेंं संगठन के काम और उसके भविष्य पर भी मंथन होगा। संघ द्वारा संगठन का विस्तार और शाखा को लेकर भी बैठक में चर्चाएं होंगी।

आपको बता दें कि भागवत संघ के मालवा प्रांत के सालाना दौरे के तहत उज्जैन पहुंचेंगे। विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा संघ की नियमित बैठकों में क्षेत्रीय प्रचारकों तथा स्वयंसेवकों के साथ शामिल होंगे। इन बैठकों में कोरोना के कारण प्रभावित संघ शाखाओं को मजबूत करना, सामाजिक समरसता व एकात्मता, पर्यावरण, परिवार प्रबोधन आदि विषयों पर संवाद किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:सुंदरकांड पर सपा प्रत्याशी का घिनौना बयान, कहा- मेरी पत्नी सुंदर है और मैं… 

इसके साथ ही मालवा प्रांत में संघ के विस्तार की तीन वर्षीय कार्य योजना पर चर्चा होगी। भागवत संघ परिवार के संगठन ‘विद्या भारती’ के क्षेत्रीय कार्यालय ‘विक्रमादित्य भवन’ का उज्जैन में 22 फरवरी को लोकार्पण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed