प्रधानमंत्री मोदी ने किया 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन, कहा- आधुनिक कृषी व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय

किसानों की मदद करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से (18.02) भारत के विभिन्न शहरों और कस्बों में खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़ें: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, ऑपरेशन जारी

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि न केवल यह शुरुआत ड्रोन सेक्टर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि इसमें संभावनाओं का अनंत आसमान भी खुलेगा। पीएम मोदी ने कहा, पहले ड्रोन के नाम से लगता था कि यह सेना से जुड़ी कोई व्यवस्था है या दुश्मनों से मुकाबला करने के उपयोग में काम आने वाली चीजें हैं लेकिन अब यह 21वीं सदी की आधुनिक कृषी व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय है।

आपको बता दें कि, कृषि और कृषि क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 में एक बड़ा ऐलान किया था। सीतारमण मे कहा था कि, भारत में किसानों को डिजिटल और उच्च तकनीक सेवाओं के वितरण के लिए किसान ड्रोन, रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती, सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देगा।

In a special drive aimed at helping farmers, PM Narendra Modi yesterday flagged off 100 Kisan drones in different cities and towns of India to spray pesticides in farms across India. pic.twitter.com/5kFBgVGvF0

— ANI (@ANI) February 19, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed