प्रधानमंत्री मोदी ने छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका बेहतरीन नेतृत्व और समाज कल्याण पर उनका जोर पीढ़ियों से लोगों को प्रेरित करता आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने किया 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन, कहा- आधुनिक कृषी व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार शिवाजी की दूरदर्शिता को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्ष 1630 में जन्में शिवाजी को उनके शौर्य, बेजोड़ सैन्य नेतृत्व और नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाता है।
मोदी ने ट्वीट किया,‘‘मैं छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनका बेहतरीन नेतृत्व और समाज कल्याण पर उनका जोर पीढ़ियों से लोगों को प्रेरित करता आ रहा है।वह हमेशा मूल्यों, सच्चाई और न्याय के साथ खड़े रहे। हम उनकी दूरदर्शिता को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

I bow to Chhatrapati Shivaji Maharaj on his Jayanti. His outstanding leadership&emphasis on social welfare has been inspiring people for generations. He was uncompromising when it came to standing up for values of truth & justice. We’re committed to fulfilling his vision: PM Modi pic.twitter.com/8o3cdoddCZ

— ANI (@ANI) February 19, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed