माओवादियों ने पथ निर्माण में लगे दो जेसीबी को किया आग के हवाले

0
  • डीआईजी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन छापेमारी जारी
  • सावा करोड़ की लागत से हो रही थी 5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य

झारखण्ड/हज़ारीबाग, बड़कागांव : ज़िले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत अंगों पंचायत स्थित 30 किलोमीटर दूर अति संवेदनशील क्षेत्र फटेरिया पानी जंगल रास्ते में माओवादियों ने दिनदहाड़े 12 बजे सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जेसीबी मशीन ठेकेदार विजय प्रसाद हजारीबाग एवं दूसरा बड़कागांव वन विभाग चालक चंदन सिंह का था। जेसीबी मशीनों को आग के हवाले करने के बाद नक्सली घने जंगल में चले गए।

  • रोड निर्माण कार्य प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य योजना के तहत

चलंगदाग से लेकर फटेरिया पानी तक तकरीबन सवा करोड़ लागत राशि से साढे पांच किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था। ठेकेदार विजय प्रसाद हजारीबाग के द्वारा कराए जा रहा था।

मामले को लेकर डीआईजी ,एसपी कार्तिक एस, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत, थाना प्रभारी ललित कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है एवं नक्सलियों की धरपकड़ के लिए जंगलों में छापेमारी की जा रही है। पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन मालिक एवं ठेकेदार से संबंधित मामले को लेकर पूछताछ की गई।

  • नक्सलियों ने मालिक से बात करने से किया इंकार

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा जेसीबी मशीन में आग लगाने के पूर्व कुछ क्षण पहले जेसीबी ऑपरेटर ने नक्सलियों से कहा की मालिक से बात कर लीजिए उसके बाद कुछ कीजिए परंतु नक्सलियों ने उनकी एक बात न सुनी और जेसीबी में आग लगा दी। बताया जाता है कि नक्सली दर्जनभर से अधिक लगभग 20 की संख्या में थे, सभी काले लिबास में थे। घटना होने के बाद फटेरिया पानी के आसपास गांव में दहशत का माहौल है।

: द न्यूज़ के लिए सचिन खंडेलवाल की रिपोर्ट।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed