श्मशान में जल रही थी लाश, तभी क्रियाकर्म करते बेटे के पास आया SMS और मची अफरातफरी
धनरुआ थाने के टंडवा गांव में एक वृद्ध के अंतिम संस्कार में तब भगदड़ मच गई, जब शव जलाते समय पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव था। जानकारी मिलने पर पहुंची मेडिकल की टीम ने अंतिम संस्कार में पहुंचे 158 लोगों का सैंपल लिया है , जसमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
घटना से पूरे गांव में मचा हड़कंप
इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक का नाम अखिलेश सिंह बताया जाता है। वह कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटे थे। वहीं वे कोरोना संक्रिमत हुए थे। मरने से दो दिन पहले पटना की एक नीजि क्लिनिक में जांच रिपोर्ट दिए थे। अगले दिन अचानक तबीयत खराब हुई और वे मर गए। फतुआ घाट पर जब वृद्ध की लाश जल रही थी, तभी मृतक के पुत्र के मोबाइल पर पिता की कोरोना जांच पॉजिटिव होने का मैसेज आया। इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनरुआ से आई थी टीम
सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनरुआ से आई टीम ने अंतिम संस्कार में लोगों का सैंपल लिया। घटना को लेकर गांव में चर्चा जोरों पर है। जिन लोगों का सैम्पल लिया गया है, उनकी चिंता बढ़ गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today