क्या देश में तीसरी और दिल्ली में आई कोरोना की पांचवीं लहर ? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया चौंका देने वाला बयान

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है। ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10 फीसदी होगा। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो 100% सिटिंग क्षमता के साथ चलेगी लेकिन इन शर्तों पर, जानिए सबकुछ 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वो कोरोना पीड़ितों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को उनकी क्षमता को 10 से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दें। सरकारी अस्पतालों में लगभग 2 फीसदी बिस्तर भरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने एक कोविड वॉर रूम एक्टिव किया है, जो बिस्तर की उपलब्धता, मरीजों, ऑक्सीजन आदि के बारे में जिला और अस्पताल-वार ब्योरा तैयार करेगा। 

इसे भी पढ़ें: जानिए दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान किन लोगों को आने-जाने की अनुमति मिलेगी

क्या हम चुनाव नहीं लड़ें ?

वर्चुअल माध्यम से रैली से जुड़े सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप क्या चाहते हैं कि हम चुनाव नहीं लड़ें ? हमने उदाहरण सेट किया है और दिल्ली के भीतर जितनी पाबंदियां लगाई जा सकती थी, हम लगा रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए थे, जो 16 मई के बाद सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले थे। वहीं, संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत थी और संक्रमण से तीन और मरीजों मौत हुई थी।

#WATCH | Delhi Health Minister & AAP leader Satyendar Jain responds to his party holding elections rallies amid surging cases of COVID-19; says, “Do you want us to stop campaigning in the elections?” pic.twitter.com/KanMNgdNlz

— ANI (@ANI) January 5, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed