कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने जिला प्रशासन के साथ समीक्षात्मक बैठक की
- ज़िले में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की पर्याप्त व्यवस्था
- जिले में 15 से 18 साल से ऊपर के लोगो को वैक्सीनेशन करने के लिए विशेष कैंप
झारखण्ड/पाकुड़ : पाकुड़ परिसदन सभागार में आज मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री आलमगीर आलम ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा के क्रम में मंत्री श्री आलमगीर आलम द्वारा ओमिक्रॉन वैरियंट के प्रसार के मद्देनजर जिले में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों यथा ICU, NICU, PICU, PSA Plant, आईसोलेशन बेड तथा जिले में कोविड जांच एवं टीकाकरण की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होने स्पष्ट कहा कि बहुत से राज्यों में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रोन वैरियंट का प्रकोप देखा जा रहा है लेकिन मृत्यु दर काफी कम है, फिर भी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाए।
मंत्री जी द्वारा जिलेवासियों से भी अपील की गई कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
वही उपायुक्त श्री वरुण रंजन द्वारा बताए गया कि जिले के सभी चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि जगहों पर अन्य राज्य से आ रहे लोगों को विशेष रुप से सैंपल टेस्टिंग लिया जा रहा है। कोविड से बचाव हेतु सदर अस्पताल, रिंची एवं एएनएम हॉस्पिटल में डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है। ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही 500 मरीज की सुविधा से युक्त सभी तैयारी कर लिया गया है। आकस्मिकता से निपटने के लिए एम्बुलेंस को भी 24 घंटे अलर्ट मोड में रखा गया है। जिले में कंट्रोल रूम को संचालित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया की जिले में कोविड 19 का प्रथम डोज 80 प्रतिशत लग चुका है। जिले में विशेष ड्राइव चलाकर वैक्सिनेशन को शत प्रतिशत करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में 15 से 18 साल से ऊपर के लोगो को वैक्सीनेशन करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। 15 जनवरी तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में भी माईकिंग के जरिये लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक श्री हृदिप पी जनार्दन, उप विकास आयुक्त श्री अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, आईटीडीए निदेशक मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, पाकुड़ एसडीपीओ श्री अजित कुमार विमल समेत अन्य उपस्थित थे।