उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर आए 992 कोरोना केस, वीकेंड पर सख्ती बढ़ा सकती है योगी सरकार

चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में यहां 992 नए मामले आए हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 3,173 है अब तक कुल 16,88,007 रिकवरी हुई है। उन्होंने कहा कि कल प्रदेश में 1,66,033 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9,36,00,940 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 3,173 है अब तक कुल 16,88,007 रिकवरी हुई है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद pic.twitter.com/qyJSh2SK19

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2022 मामलों में वृद्धि के साथ ही योगी सरकार हरकत में आ गई है। जानकारी के मुताबिक के सरकार कोरोनावायरस को लेकर अब सख्ती लगाने के मूड में है। इसके लिए वीकेंड कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू की जा सकती है। पाबंदियों को लेकर आज शाम योगी सरकार में कोरोना को लेकर बनाई गई टीम-9 एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है। राज्य में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के भी मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। आज 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके साथ ही कुल मामलों की संख्या अब 26 हो गई है। वहीं, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3117 तक पहुंच गई है।  

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तैयार: दिनेश शर्मा

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अब तक 12,89,19,556 को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है और इनमें से 7,43,46,492 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है, अब तक कुल 20,36,66,048 डोज़ दी गई है। कल प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 1,70,386 को पहली डोज़ दी गई।  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है। शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने कोविड दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए हैं और विद्यालयों में बच्चों के टीकाकरण का काम तेजी से शुरू किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वयस्कों का टीकाकरण लगभग 86 प्रतिशत के आसपास पहुंच चुका है। सभी जगह दवाओं, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रयासरत है। महामारी से निपटने के लिए सरकार तैयारी कर चुकी है। उत्तर प्रदेश में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है लेकिन भविष्य की स्थिति के मद्देनजर सरकार आकलन कर रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed